Monday, October 20, 2025
HomeBiharबिहार में बजा चुनावी बिगुल, दो चरणों में होगी वोटिंग, 14 नवंबर...

बिहार में बजा चुनावी बिगुल, दो चरणों में होगी वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे

बिहार में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज गया है। सोमवार को चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बिहार में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा जबकि दूसरे फेज का मतदान 11 नवंबर को होगी। 14 नवंबर को चुनावों के नतीजे आएंगे। राज्य की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि छह नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए अधिसूचना 10 अक्तूबर को जारी की जाएगी और नामांकन 17 अक्तूबर तक कराए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्तूबर को होगी और नाम 20 अक्तूबर तक वापस लिए जा सकेंगे। दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए अधिसूचना 13 अक्तूबर को जारी की जाएगी और नामांकन 20 अक्तूबर तक किया जा सकेगा। नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्तूबर को होगी तथा 23 अक्तूबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।
क्षानेश कुमार ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी। इस चुनाव में राज्य के कुल 7.42 करोड़ मतदाता 90712 मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। आयोग ने चुनाव व्यवस्था संभालने के लिए साढे आठ लाख कर्मियों की व्यवस्था की है। मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ संवाददाता सम्मेलन में चुनाव आयुक्त डॉ विवेक जोशी तथा सुखबीर सिंह संधु के लावा आयोग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Most Popular

error: Content is protected !!