शेरघाटी।शहर के गोपालपुर स्थित युवी होटल में गुरुवार को जन सुराज पार्टी द्वारा बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद के सदस्य एवं मगध प्रमंडल चुनाव अभियान समिति के संयोजक मोहम्मद अमजद हसन शामिल हुए।
सभा के दौरान शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के संभावित उम्मीदवार सीताराम यादव ने अतिथियों को बुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि बिहार में जन सुराज पार्टी की सरकार बनती है तो शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ठोस सुधार किए जाएंगे।
सभा में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया, जिससे यह संदेश गया कि जन सुराज पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में गंभीरता से मैदान में उतरने को तैयार है। वक्ताओं ने राज्य में वृद्धा पेंशन, स्कूली शिक्षा और नीति बदलाव पर जोर देते हुए पार्टी की योजनाओं को जनता के समक्ष रखा। कार्यक्रम में पार्टी के कई कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।
