Wednesday, October 22, 2025
HomeBiharबेलागंज प्रखंड के शंकरपुर गांव में हटाया गया अतिक्रमण।

बेलागंज प्रखंड के शंकरपुर गांव में हटाया गया अतिक्रमण।



पुलिस प्रशासन को झेलना पड़ा अतिक्रमणकारियों का विरोध।

बेलागंज। बेलागंज प्रखंड के शंकरपुर गांव में देर शाम पुलिस प्रशासन के सामने अवैध रूप से बना 32 घरों को तोड़ा गया। पुलिस करीब शाम को 3:00 बजे से अतिक्रमण मुक्त करना चालू किया जो करीब 6:30 बजे शाम तक चला। इस बीच में अतिक्रमणकारियों द्वारा इस कार्य विरोध किया गया। लेकिन अंचलाधिकारी गजानंद मेहता के समझाने बुझाने के बाद नियम के अनुसार कार्रवाई की गई। आपको बता दे की यह कार्रवाई नोटिस देते हुए अवैध रूप से बना 32 घरों को नापीकर चिन्हित कर तोड़ा गया है ।अंचलाधिकारी गजानंद मेहता ने बताया कि सरकार के नियम अनुसार और जिलाधिकारी के आदेश अनुसार 32 घरों के खिलाफ आवेदन प्राप्त हुआ था। जो की सरकारी आम गरमजरूआ जमीन में अवैध रूप से बना कर रह रहे थे। जिसे शंकरपुर ग्राम में आने-जाने के लिए रास्ता भी नहीं प्राप्त था। इसी आलोक में कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि अतिक्रमण को मुक्त कराया जाए। जिसके लिए विधिवत पहले नापी कर चिन्हित की गई। उसके बाद ही कार्रवाई की गई। देर शाम 32 घरों को अतिक्रमण मुक्त करना था जो पूर्ण तरफ से किया जा चुका है अब रास्ते का भी कोई दिक्कत नहीं है।

Most Popular

error: Content is protected !!