Sunday, December 7, 2025
HomeBiharजदयू से नाराज चल रहे किसान नेता कमलेश कुमार वर्मा ने सैकड़ो...

जदयू से नाराज चल रहे किसान नेता कमलेश कुमार वर्मा ने सैकड़ो समर्थकों के साथ बीएसपी प्रत्याशी को दिया समर्थन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के

गयाजी। जदयू से नाराज चल रहे किसान नेता कमलेश कुमार वर्मा ने सैकड़ो समर्थकों के साथ प्रेस वार्ता में बताया कि इस बार वजीरगंज विधानसभा में परिवर्तन की लहर चल रही है। वजीरगंज की जनता बसपा प्रत्याशी चिंटू भैया को इस बार जीत का सेहरा पहनाएंगी। क्योंकि बीते कई वर्षों से कांग्रेस के अवधेश सिंह और भाजपा के वीरेंद्र सिंह के क्रियाकलापों को जनता बारीकी से देख चुकी है। ये दोनों पुराने चेहरे जनता के वादों पर खरा नहीं उतरे। इस बार चुनाव में वजीरगंज की जनता इन्हें नकार देगी। उन्होंने दावा किया कि 75% कुशवाहा समाज के लोग बसपा प्रत्याशी चिंटू भैया को समर्थन कर रहे हैं। हमारे पास युवाओं की फौज है जब युवा अंगड़ाई लेती है तब परिवर्तन आता है। वजीरगंज की जनता ने इस बार ठाना है कि चिंटू भैया को जिताना है। इस बार की लड़ाई समता मूलक समाज की स्थापना को लेकर है। बहुजन समाज पार्टी उंच- नीच, भेद-भाव, अस्पृश्यता को समाप्त कर समाज में एकता बनाए रखने के लिए जानी जाती है। दवे कुचले लोगों को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने के लिए वजीरगंज की जनता हाथी छाप पर बटन दबाकर चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया को भारी मतों से विजय बनाएं। उन्होंने जदयू नेतृत्व पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि चुनाव में टिकट बंटवारे में मगध प्रमंडल एवं शाहबाद प्रमंडल में समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की गई है। जादू के सांसद संजय झा भाजपा से मिलकर पार्टी को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं। यूपी में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी श्वेता कुशवाहा कि हत्यारे को यूपी पुलिस नहीं पकड़ पाई,जो सरकार की सफलता का कारण है।  प्रेस वार्ता में रंजन सिंह, प्रवीन मेहता, राजेश कुमार उर्फ भरत राज, नागेंद्र पासवान, प्रदीप पासवान,बलदेव पासवान आदि लोग उपस्थित थे।

Most Popular

error: Content is protected !!