Sunday, December 7, 2025
HomeBiharगया जिले के टॉपर जूही कुमारी को मिला राज्यस्तरीय उत्कृष्टता सम्मान।

गया जिले के टॉपर जूही कुमारी को मिला राज्यस्तरीय उत्कृष्टता सम्मान।

डोभी/गया।+2 उच्च विद्यालय अमारूत, डोभी (गया) की मेधावी छात्रा जूही कुमारी को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित उत्कृष्टता सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। समारोह पटना गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में आयोजित हुआ।जूही कुमारी, पिता अरविंद कुमार प्रजापति, ने माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2025 में गया जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसी उपलब्धि के लिए उन्हें राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया।समारोह में शिक्षा मंत्री बिहार सरकार माननीय सुनील कुमार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बी. राजेंद्र, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव आनंद किशोर, तथा प्रो. अजय घटक द्वारा जूही को प्रशस्ति-पत्र एवं 20,000 रुपये की सम्मान राशि प्रदान की गई।
कार्यक्रम में +2 उच्च विद्यालय अमारूत की ओर से कवि वर्मा विद्यालय प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे। सम्मान प्राप्त करने के बाद जूही कुमारी ने कहा कि इस उपलब्धि को हासिल करने में मेरे माता-पिता और विद्यालय के शिक्षकों और विद्यालय परिवार का निरंतर प्रोत्साहन और सहयोग मिला। मैं सभी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ।

Most Popular

error: Content is protected !!