वजीरगंज। गायत्री माता जन्मशताब्दी वर्ष ज्योति कलश यात्रा रथ रविवार को फतेहपुर से दो दिनों के भ्रमण उपरांत वजीरगंज पहुंचा। रथ आगमन पर दर्जनों श्रद्धालु उसके स्वागत को अखण्ड ज्योति देवी स्थान पहुंचे, जहां दीप आरती के बाद रथ को क्षेत्र भ्रमण के लिये रवाना किया गया। रथ सबसे पहले नगर पंचायत अंतर्गत सिन्हा कॉलोनी पहुंचा, वहां से रथ मीरगंज देवी स्थान पहुंचा, जहां श्रद्धालुओं ने दीप आरती के बाद प्रसाद ग्रहण कर गायत्री माता के जयकारे लगाकर नमन किया। गायत्री परिवार सदस्य मनोज सेठ ने बताया कि वजीरगंज क्षेत्र में रथ का भ्रमण दो दिनों तक होगा। रविवार को रथ आगमन के बाद सिन्हा कॉलोनी, मीरगंज, बभंडीह, कोल्हना, कढ़ौना, सिंघौरा, सेलवे जायेगा तथा सोमवार को पुनावां, एरू, सहिया, सिंगठिया, मलठिया, भोजपुर, चुल्हाई बिगहा भ्रमण करने के बाद अखण्ड ज्योति पुस्तकालय व देवी स्थान में दीप यज्ञ के बाद रात्रि विश्राम होगा। मंगलवार की सुबह मोहड़ा प्रखंड के लिये विदाई दी जायगी। रथ स्वागत मौके पर अमर शंकर उर्फ काका सिंह, पंकज सिंह, मुन्ना प्रसाद, रितेश आनंद, मुरारी प्रसाद, अनिरूद्ध प्रसाद सिंह, आरती सेठ, रीना देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।