Thursday, December 11, 2025
HomeBiharवजीरगंज में गायत्री ज्योति रथ का होगा भव्य स्वागत

वजीरगंज में गायत्री ज्योति रथ का होगा भव्य स्वागत

वजीरगंज। गायत्री जन्म शताब्दी ज्योति रथ का आगमन आगामी 29 जून को वजीरगंज में होगा, जिसके स्वागत की तैयारी की जा रही है। इसके लिये बुधवार को वजीरगंज में गायत्री परिवार के सदस्यों ने बैठक कर निर्णय लिया। सदस्य मनोज सेठ ने बताया कि वजीरगंज क्षेत्र में रथ का भ्रमण दो दिनों तक होगा। रविवार को रथ आगमन के बाद सिन्हा कॉलोनी, मीरगंज, बभंडीह, कोल्हना, कढ़ौना, सिंघौरा, सेलवे जायेगा तथा सोमवार को पुनावां, एरू, सहिया, सिंगठिया, मलठिया, भोजपुर, चुल्हाई बिगहा भ्रमण करने के बाद अखण्ड ज्योति पुस्तकालय व देवी स्थान में दीप यज्ञ के बाद रात्री विश्राम होगा। मंगलवार की सुबह मोहड़ा प्रखंड के लिये विदाई दी जायगी। रथ आगमन पर पूरे गायत्री परिवार में भक्ति जोश भर गया है तथा भ्रमण कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में जुट गये हैं। सदस्यों ने बताया कि रथ हरिद्वार से चलकर पूरे देश भ्रमण कर रहा है और भ्रमण के पश्चात रथ पुन: हरिद्वार जायगा।

Most Popular

error: Content is protected !!