Sunday, October 26, 2025
HomeBiharविश्व जनसंख्या दिवस पर जीबीएम कॉलेज ने निकाली जागरूकता रैली*

विश्व जनसंख्या दिवस पर जीबीएम कॉलेज ने निकाली जागरूकता रैली*

छात्राओं ने सड़कों पर लगाये बढ़ती मानव जनसंख्या को नियंत्रित करने हेतु नारे

गयाजी। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की एनएसएस इकाई एवं सेहत केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में बढ़ती मानव जनसंख्या पर रोक लगाने हेतु लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो डॉ सहदेब बाउरी के संरक्षण में एवं एनएसएस पदाधिकारी व सेहत केन्द्र की नोडल अॉफिसर डॉ. प्रियंका कुमारी, डॉ. शगुफ्ता अंसारी, डॉ आशुतोश कुमार पांडेय एवं अजीत कुमार के नेतृत्व में कॉलेज की स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडटों, अन्य विभागों की छात्राओं एवं प्रोफेसर्स ने रैली निकाली। जागरूकता रैली में छात्रा माया, निशा, जूली, सिंकू, अंजली, आरती, नज़रा, अनन्या, शिखा, श्रेया, सोनम, सिंपी व अन्य ने सड़क पर “हम दो, हमारे दो”, “बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाना है। भारत को विकसित बनाना है”, “छोटा परिवार, सुखी परिवार” जैसे नारे लगाते हुए जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण हेतु सरकार एवं प्रशासन के साथ ही व्यक्तिगत स्तर पर भी यथासंभव कदम उठाये जाने की मांग की। कॉलेज की पीआरओ डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि छात्राओं ने डॉ. प्रियंका की अगुवाई में गाँधी मैदान, स्वराजपुरी रोड, एवं कॉलेज के आसपास के घरों में भी जाकर जनसंख्या वृद्धि से उत्पन्न समस्याओं, मूलरूप से जलवायु परिवर्तन तथा स्वार्थपूर्ण मानव गतिविधियों द्वारा बढ़े जल, थल एवं वायु प्रदूषण के कारण धरती पर मंडराते विनाश के खतरे से परिचित करवाया। कॉलेज द्वारा यह जागरूकता रैली भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के निर्देश पर निकाली गयी।

Most Popular

error: Content is protected !!