वजीरगंज| प्रखंड के केनार फतेहपुर पंचायत के हीरोडीह गांव की करीब दो दर्जन से अधिक महादलित समुदाय की महिलाएं वजीरगंज थाना पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई और कहा कि हमें इंसाफ दो या जहर दे दो| हीरोडीह निवासी किरण देवी, शोभा देवी, वृक्ष मांझी, सिटन मांझी, विट्ठल मांझी आदि ने कहा कि करीब 29 परिवार के लोग पचास साल से भी अधिक समय से मेरे बाप दादा द्वारा मालिक गैर मजरूआ की भूमि की जोत कोड़ कर अपने परिवार एवं बाल बच्चों का जीवन पाल रहे हैं| बाकी गांव के लोग मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं, लेकिन बगल के मखदुमपुर गांव के एक परिवार हमलोगों के जमीन पर बार-बार कानूनी पचड़ा में फंसाकर परेशान करते रहते हैं| बुधवार की शाम को हमारे गांव के घनश्याम मांझी एवं चरित्र मांझी को पुलिस पकड़कर थाना ले आया। जिससे परेशान दो दर्जन से अधिक ग्रामीण महिलाएं थाना पहुंचकर इंसाफ की मांग करने लगे| इस मामले पर अंचलाधिकारी से ने बताया कि इस मामले को लेकर कोई आवेदन नहीं मिला है, हम चुनाव की ड्यूटी में हैं, आवेदन मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी| दुसरी तरफ वजीरगंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव कुमार ने बताया कि उनलोगों को एक नोटिस देना था, जो नहीं लिया था इसलिए दो लोगों को थाना लाया गया है|उसको नोटिस देने के बाद छोड़ दिया जाएगा|
