पटना। अस्मिता खेलो इंडिया सॉफ्ट टेनिस लीग2025-26 का आयोजन पटना के रुकनपुरा स्थित नसीब स्पोर्ट्स अकादमी मे शानदार आगाज के साथ हुआ।
इस अवसर पर इस प्रतियोगिता का उद्घाटन वाणिज्य महाविद्यालय की प्राचार्या सुहेली मेहता के द्वारा गुब्बारा उड़ाकर तथा सॉफ्ट टेनिस खेल कर किया गया।
इस अवसर पर साफ्ट टेनिस एसोसिएशन आफ बिहार के उपाध्यक्ष आलोक आजाद, बिहार विद्यापीठ की असिस्टेंट प्रोफेसर मिताली मित्रा तथा साफ्ट टेनिस एसोशिएशन आफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार सहित अन्य अतिथि मौजूद थे।
साफ्ट टेनिस एसोशिएशन आफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा अस्मिता खेलों इंडिया कार्यक्रम का आयोजन महिलाओं को खेलों के प्रति बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। इस प्रतियोगिता में बिहार कि सैकड़ो महिला खिलाड़ीयों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन तीन आयु वर्ग अंडर-15 अंडर- 18 तथा ओपन वर्ग में होना है। आज के खेल में अंडर 15 आयु वर्ग में क्वार्टर फाइनल में साजिया खान , अन्वी, शिवांगी, आर्या पाराशर, सबा खान पहुंच चुकी है।जबकि अंडर 18 में यतीराज, दिव्या कुमारी, विद्या कुमारी, वेटिशा कुमारी अपना अपना मैच जीत चुकी है। इसके अलावा सीनियर वर्ग में योगिता राज, सानिया, परवीन, ममता कुमारी, मेधावी कृति तथा अर्चना कुमारी ने अपना मैच जीत कर दूसरे राउंड में प्रवेश कर गई।
