Wednesday, September 10, 2025
HomeBiharबेलागंज में उचक्कों ने बाइक के डिक्की तोड़कर उड़ाया एक लाख रूपया

बेलागंज में उचक्कों ने बाइक के डिक्की तोड़कर उड़ाया एक लाख रूपया

बेलागंज।मंगलवार को बेलागंज बाजार के सब्जी मंडी के समीप बदमाशों ने एक मोटरसाइकिल का डिक्की तोड़कर एक लाख रूपया लेकर फरार हो गया। घटना से पीड़ित समसपुर गांव निवासी मो जुल्फकार ने बताया कि घर में शादी है। जिसकी खरीदारी करने के लिए स्टेट बैंक बेलागंज से एक लाख रूपया निकाला था। बाजार में सब्जी मंडी के समीप अपना मोटरसाइकिल लगाकर समान खरीद रहा था। उसी दरमियान बदमाशों ने घटना का अंजाम दिया। जब अपने गाड़ी के पास आया तो डिक्की का लॉक टूटा हुआ था और डिक्की में रखा एक लाख रूपया गायब था। पीड़ित मो जुल्फकार ने बता कि मामले को लेकर लिखित आवेदन बेलागंज थाना में दिया गया है। इस संबंध में बेलागंज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया घटना को लेकर पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मामले  के खुलासे का प्रयास किया जा रहा है। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों और व्यवसायियों में डर का माहौल है। साथ हीं स्थानीय थाना की पुलिसिंग व्यवस्था पर सवालिया
निशान लगने लगा है।

Most Popular

error: Content is protected !!