Saturday, October 25, 2025
HomeBiharपूर्णिया में दिल दहला देने वाली वारदात: डायन बताकर एक ही परिवार...

पूर्णिया में दिल दहला देने वाली वारदात: डायन बताकर एक ही परिवार के 5 लोगों की पीट-पीटकर हत्या, लाशें जलाकर फेंकी गईं*



पूर्णिया (बिहार)
बिहार के पूर्णिया जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि ग्रामीणों ने डायन बताकर इन पांचों की पीट-पीटकर जान ले ली। हत्या के बाद शवों को घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ले जाकर जला दिया गया।

मृतकों की पहचान एक ही परिवार के सदस्य के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ये सभी रविवार रात से लापता थे और सोमवार शाम को सभी की जली हुई लाशें खेत में मिलीं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।

स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है, वहीं पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि अंधविश्वास की खौफनाक तस्वीर भी पेश करती है। पांच जिंदगियों को महज एक वहम के चलते छीन लिया गया, जो समाज के लिए एक बड़ी चेतावनी है।

Most Popular

error: Content is protected !!