Friday, October 24, 2025
HomeBiharवजीरगंज में डॉ॰ शशि शेखर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बूथ जीतने को...

वजीरगंज में डॉ॰ शशि शेखर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बूथ जीतने को दिया मंत्र

वजीरगंज। वजीरगंज में मंगलवार को कांग्रेस के बीएलए 2 एवं पंचायत तथा सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष तथा कार्यकत्र्ताओं की बैठक की गई। नेताओं द्वारा बैठक के दरम्यान कार्यकत्र्ताओं को अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए बूथ को मजबूत करने का मंत्र भी दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता डॉ0 शशिशेखर सिंह ने कहा कि घर – घर अधिकार योजना के तहत वजीरगंज में लगभग पन्द्रह हजार फॉर्म भरे जा चुके हैं, जिसमें पार्टी ने वादा किया है कि अगर हमारी सरकार बनती है है तो माई – बहन योजना के तहत 25 सौ रूपये, भूमिहिनों को पांच डीसमिल जमीन, बच्चों को पढ़ने के लिए टैबलेट, 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा आदि देंगे,  आप सभी एक सप्ताह के अंदर अपने – अपने बूथ पर निरीक्षण कर लें। अगर कहीं बाकी है तो जल्द से जल्द सभी का रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें। इसके लिये आपलोगों के लिये सहयोगी नियुक्त किये गये हैं। वोट चोर गद्दी छोड़ के तहत चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान का फॉर्म भी भरकर जमा करें। यह राष्ट्रपति और चुनाव आयोग को भेजा जाएगा, कितने लोग इस अभियान से सहमत हैं कि आपने वोट की चोरी की है, आपको गद्दी छोड़नी चाहिए। बैठक को प्रखंड अध्यक्ष सतिश सिंह, रामाश्रय सिंह, मिथलेश शर्मा, मो0 खालीक, विजय यादव, राजेश्वर प्रसाद, साधुशरण सिंह, शैलेन्द्र दास, कुमार रूपेन्द्र प्रताप, नरेश पंडित, तपेश्वर पुरी, मनोज सिंह सहीत अन्य लोगों ने संबोधित किया।

Most Popular

error: Content is protected !!