वजीरगंज। वजीरगंज के शिक्षक कॉलोनी में किराये पर रहने वाली एक सरकारी विद्यालय की शिक्षिका से उचक्कों ने गुरूवार को भदानी गली में एक बाइक पर बैठे दो उचक्कों ने गले में पहने सोने का चेन झपट लिया और बाजार की ओर भाग गये। दिन दहाड़े चेन छीनतई का यह 35 दिनों में दूसरा मामला सामने आया है, इससे पहले 15 अगस्त को भी एक बाइक पर अपने पति के साथ आ रही शिक्षिका से बाइकर्स गैंग ने फोरलेन बाईपास में छीनतई करने का प्रयास किया था, जिसमें शिक्षिका और उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गये थे। उचक्के हेमलेट पहनकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। गुरूवार को छीनतई के बाद शोर मचा लेकिन उचक्के भीड़ – भाड़ में गुम हो गये, लेकिन स्थानीय दुकानों के सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर जा रहे उचक्कों को देखा गया, जिसके बाद शिक्षिका ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है। पीड़िता मेदानी बंगाल की रहने वाली है, जो प्रखंड के एक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर नियुक्त है। स्थानीय लोगों की सहायता से वह थाना पहुंची तथा पुलिस को मामले से अवगत् कराते हुए लिखित आवेदन दिया।
