वजीरगंज।प्रखंड के अमैठी पंचायत अंतर्गत आरोपुर गांव के मंगुरा नदी में शुक्रवार को एक 6 वर्षीय बच्चा प्रिंस कुमार की डूबकर मौत हो गई, जबकि हुड़राही के तालाब में लक्ष्मीपुर निवासी 55 वर्षीय रामवतार मांझी स्नान करने के दरम्यान डूब गये, जिनकी तलाश की जा रही है। सीओ दिलीप कुमार ने बताया कि हुड़राही में एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है, वे शव की तलाश करेंगे तथा मृतक बच्चे को पोस्टमार्टम के लिये एएनएमसीएच भेजा गया है। अमैठी मुखिया अशोक पासवान ने बताया कि बच्चा सरकंडा गांव का रहने वाला है, वह अपने ननिहाल चंद्रदेव यादव के घर अपनी मां पूजा देवी के साथ आया हुआ था, अज्ञानतावश वह नदी की ओर चला गया, जिससे डूबने के बाद उसकी मौत हो गई, शव को ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद निकाला है। वहीं सूचना मिलने पर कांग्रेस नेता डॉ0 शशि शेखर पहुंचे तथा परिजनों को सांत्वना दी। पाले निवासी जैनेन्द्र सिंह ने बताया कि वृद्ध ने हुड़राही तालाब को पार करने की किसी ग्रामीण के साथ शर्त लगाई थी, लेकिन वह डूब गया, जिसकी तलाश संध्या पहर तक की जाती रही।
