Saturday, October 25, 2025
HomeBiharवजीरगंज में सेविका-सहायिका संघ ने सीडीपीओ को नम आँखों से दी विदाई

वजीरगंज में सेविका-सहायिका संघ ने सीडीपीओ को नम आँखों से दी विदाई

वजीरगंज। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अरूणा कुमारी के स्थानांतरित होने पर सेविका – सहायिका संघ ने मंगलवार को समारोह आयोजित कर नम आँखों से विदाई दी। फोरलेन बाइपास में स्थित सुखदेव पैलेस में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए संघ अध्यक्षा अनिता राय ने कहा कि सीडीपीओ अरूणा मैडम हमलोगों के बीच तीन वर्षों तक निर्वाध रूप से कार्यरत रही। इनके कार्यकाल में हमलोगों को अभिभावक की कमी महसूस नहीं हुई। इन्होंने अपने पद का कभी भी दुरूपयोग नहीं किया और एक मार्गदर्शक की भूमिका में रही। केन्द्र संबंधित कार्यों के निष्पादन में इन्होंने मार्गदर्शन देते हुए सभी सेविकाओं एवं सहायिकाओं को सहयोग किया है, जो अनुकरणीय है। इनके स्थानांतरण से हमें दु:ख है, लेकिन सरकारी फरमान पर भावनाएं लागू नहीं होती। सीडीपीओ अरूणा कुमारी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ये बीते तीन वर्ष बहुत याद आयेंगे, भविष्य में आप सभी विभागीय आदेशों का अनुपालन ईमानदारी पूर्वक करते रहें, उसी से मेरा किया कार्य केन्द्र स्थल पर दिखता रहेगा। समारोह के अंत में संघ सदस्यों ने सामुहिक रूप से नम आँखों के साथ उपहार स्वरूप अंग वस्त्र एवं पौधा व अन्य सामग्री देकर सीडीपीओ अरूणा कुमारी को विदाई दी। जिसके बाद सीडीपीओ ने भी सभी सेविकाओं को रिटर्न गिफ्ट देकर आभार प्रकट किया। मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष वेंकेटेश्वर ओझा, पर्यवेक्षिका मैमुना खातुन, अलका सिन्हा, रिंकी कुमारी, प्रियंका कुमारी, समाजसेवी तपेश्वर पुरी, डॉ0 नौलेश सिंह, मुखिया अशोक पासवान, बमबम सिंह, कर्मी धनंजय कुमार, दीपक कुमार, सत्यप्रकाश कुमार सहित अन्य ने सम्बोधित किया। समारोह की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष अनिता राय एवं संचालन पिंकु वर्मा ने की।

Most Popular

error: Content is protected !!