वजीरगंज। वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पतेड़-तेलबिगहा रोड में रविवार की सुबह एक शव ग्रामीणों ने देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी। लगभग चार घंटे बाद उसकी पहचान टनकुप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत इचोइ गांव निवासी शत्रुधन पासवान के रूप में की गई। हत्यारों ने उसका दोनों हांथ पीछे करके बांध दिया था, उसके बाद पत्थर से उसका सिर कुचकर हत्या कर दी और फरार हो गये। पंचायत सरपंच महेश कुमार सुमन ने बताया कि संभवत: शराब पीने के बाद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया होगा, क्योंकि घटना स्थल से कुछ दूरी पर एक झोला और बियर केन एवं प्लास्टिक का ग्लास फेंका हुआ मिला है। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये एएनएमसीएच गया भेज दिया गया है तथा इस संबंध में पीड़ित के पक्ष से आवेदन मिलने पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की धरपकड़ की जायगी।
सुबह शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी – पतेड़ मंगरावा क्षेत्र में सुबह व्यक्ति का अज्ञात शव मिलने एवं उसकी पत्थर से कुचकर हत्या करने की जानकारी ग्रामीणों को हुई, उसे देखने के लिये लोग पहुंचने लगे। शव की पहचान करने के लिये व्यक्ति का फोटो खिंचकर सोशल मीडिया के माध्यम से क्षेत्र में फैलाया गया। कुछ घंटे बाद वह तस्वीर मृतक के परिजनों के पास पहुंची, जिसके बाद उसकी पहचान हो पायी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक शत्रुधन पासवान टोटो चलाकर अपना जीवकोपार्जन करते थे।
फोटो :- वजीरगंज के पतेड़ – तेलबिगहा रोड में रविवार की सुबह शव के पास खड़ी पुलिस एवं उसे देखते ग्रामीणों की भीड़
/वजीरगंज। वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पतेड़-तेलबिगहा रोड में रविवार की सुबह एक शव ग्रामीणों ने देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी। लगभग चार घंटे बाद उसकी पहचान टनकुप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत इचोइ गांव निवासी शत्रुधन पासवान के रूप में की गई। हत्यारों ने उसका दोनों हांथ पीछे करके बांध दिया था, उसके बाद पत्थर से उसका सिर कुचकर हत्या कर दी और फरार हो गये। पंचायत सरपंच महेश कुमार सुमन ने बताया कि संभवत: शराब पीने के बाद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया होगा, क्योंकि घटना स्थल से कुछ दूरी पर एक झोला और बियर केन एवं प्लास्टिक का ग्लास फेंका हुआ मिला है। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये एएनएमसीएच गया भेज दिया गया है तथा इस संबंध में पीड़ित के पक्ष से आवेदन मिलने पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की धरपकड़ की जायगी।
सुबह शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी – पतेड़ मंगरावा क्षेत्र में सुबह व्यक्ति का अज्ञात शव मिलने एवं उसकी पत्थर से कुचकर हत्या करने की जानकारी ग्रामीणों को हुई, उसे देखने के लिये लोग पहुंचने लगे। शव की पहचान करने के लिये व्यक्ति का फोटो खिंचकर सोशल मीडिया के माध्यम से क्षेत्र में फैलाया गया। कुछ घंटे बाद वह तस्वीर मृतक के परिजनों के पास पहुंची, जिसके बाद उसकी पहचान हो पायी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक शत्रुधन पासवान टोटो चलाकर अपना जीवकोपार्जन करते थे।
