Sunday, October 26, 2025
HomeBiharवजीरगंज में पत्थर से कुचकर हत्या मामले का हुआ खुलासा, एक गिरफ्तार

वजीरगंज में पत्थर से कुचकर हत्या मामले का हुआ खुलासा, एक गिरफ्तार

वजीरगंज। वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पतेड़-तेलबिगहा रोड में पत्थर से कुचकर हत्या मामले का खुलासा कर लिया गया है। इस मामले में एक व्यक्ति को देसी थरनट के साथ गिरफ्तार भी किया गया है। शुक्रवार को वजीरगंज डीएसपी सुनिल कुमार पांडेय ने बताया कि मामला एक महिला से अवैध प्रेम संबंध से जुड़ा हुआ है। तेलबिगहा गांव की एक दूसरी जाति की महिला के साथ मृतक शत्रुधन पासवान के अवैध प्रेम संबंध थे, जिसके कारण गांव के ही चार लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। उस महिला से मिलना इन लोगों को नागवार गुजरता था। टनकुप्पा थाना अंतर्गत् ईचोई निवासी शत्रुधन पासवान को तेलबिगहा निवासी विलास मांझी, पिन्टू कुमार, सुमित कुमार एवं टीमला मांझी ने पत्थर से कुचकर हत्या कर दी थी। गिरफ्तार विलास मांझी ने पूरी घटना में अपनी सहभागिता स्वीकार की है। उसके बताये स्थान से एक देसी थरनट बरामद किया गया है। उक्त मामले में मृतक शत्रुधन पासवान की माता कौशल्या देवी के बयान पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। जल्द हीं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी कर ली जायगी।

Most Popular

error: Content is protected !!