Sunday, October 26, 2025
HomeBiharवज़ीरगंज प्रखंड के सभी कॉम्पलेक्स संसाधन केंद्रों पर वर्ग 1से 8 बच्चों...

वज़ीरगंज प्रखंड के सभी कॉम्पलेक्स संसाधन केंद्रों पर वर्ग 1से 8 बच्चों के उत्तर पुस्तिका की हो रही जांच

27 सितंबर  को अर्ध वार्षिक परीशा का घोषित किया जाएगा  रिजल्ट

वज़ीरगंज। प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग 1से 8 तक के विद्यार्थियों का संपन्न अर्ध वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2025-26 के व्यवहृत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सभी कॉम्पलेक्स संसाधन केंद्र पर विभिन्न शिक्षकों द्वारा शुक्रवार से शुरू हो गई हैं। ये मूल्यांकन कार्य  26 सितंबर तक चलेगी।इसी कड़ी में कॉम्पलेक्स संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय दखिनगांव में समन्वयक सह प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार  के देखरेख में उत्तर पुस्तिका का परीक्षण सह मूल्यांकन कार्य शुरू किय़ा गया  है |
समन्वयक ने बताया कि इस संसाधन केंद्र के अंतर्गत उर्दू मध्य विद्यालय, वज़ीरगंज कन्या मध्य विद्यालय,वज़ीरगंज, मध्य विद्यालय दखिनगांव,प्राथमिक विद्यालय,वजीरगंज ,
प्राथमिक  विद्यालय बरौनी एवं प्राथमिक विद्यालय, बैजनाथपुर के बच्चों का अर्ध  वार्षिक परीक्षा की कापी का मूल्यांकन किया जा रहा है, जिसमें अलग-अलग विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं द्वारा उत्तर पुस्तिकाओ की जांच कराई जा रही है | उन्होंने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का परीक्षण सह मूल्यांकन कार्य के बाद 26 सितंबर के  अपराह्न में सभी परीक्षक  शिक्षकों को मूल विद्यालय के लिए विरमित किया जाएगा | जहाँ वे बच्चों का रिजल्ट एवं प्रगति-पत्रक
संधारण करेंगे जिसे
27 सितंबर  में को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी में छात्रों एवं अभिभावकों के बीच प्रदर्शित किया जाएगा |
इस मौके पर मुख्य परीक्षक ज्योत्सना शाही , परीक्षक मधु , प्रभाकर कुमार , निक्की कुमारी , महेंद्र चौधरी ,
सुनील कुमार गौतम , प्रभावती कुमारी ,मधु कुमारी ,ममता कुमारी  नितेश कुमार गौड़ ,शुभंकर ,संतोष कुमार सिन्हा ,उमेश चौधरी ,स्मिता कुमारी आदि मौजूद थे

Most Popular

error: Content is protected !!