वजीरगंज।वजीरगंज प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्तिक छठ महापर्व मंगलवार क़ी सुबह उगते हुए सूर्य को अर्ध्य के बाद पारण के साथ श्रद्धा व शांति पूर्वक संपन्न हुआ। वजीरगंज प्रखंड कार्यालय स्थित छठ घाट तालाब सहित तरवां बाजार , हड़ाही स्थान , कुर्किहार, मीरगंज,
दखिगांव ,पूरा,एरु, सहिया, पुनावा आदि गावों में छठ घाटों पर कार्तिक छठ महापर्व पर श्रद्धालुओं एवं छठ व्रतियों ने उगते हुए सूर्य क़ो अर्ध्य देकर भगवान भास्कर से सुख,समृद्धि और शांति क़ी कामना क़ी। प्रखंड कार्यालय परिसर में अमर ज्योति नवयुवक संघ डाकबंगला श्री छठ पूजा समिति एवं वजीरगंज भरेती बाजार में स्टूडेंट्स क्लब के द्वारा भगवान भास्कर एवं छठी मईया की प्रतिमा स्थापित कर आराधना करते हुए सर्वकल्याण की कामना की गई | इस दौरान वजीरगंज पुलिस प्रशासन भी पूरे मुस्तैद रही। वज़ीरगंज बीडीओ प्रभाकर सिंह सहित थानाध्यक्ष एवं सीओ के द्वारा तरवां छठ घाट, हड़ाही स्थान छठ घाट एवं वजीरगंज प्रखंड कार्यालय स्थित छठ घाट पर महिला पुलिस बल के साथ विशेष पुलिस बल क़ी व्यवस्था गई थी | सभी छठ घाटों पर अपार भीड़ देखी गई | कुल मिलाकर लोक आस्था का महापर्व कार्तिक छठ प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ
