बीएड और डीएलएड प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षिकाओ कौ मिला सर्टिफिकेट
वजीरगंज । दिग्मनी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कइया मानपुर के प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मंगलवार को डीएलएड एवं बीएड सत्र 2023-25 के इंटर्नशिप करने वाले प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाओ का फेयरवेल कार्यक्रम प्रखंड के मध्य विद्यालय दखिनगांव आयोजित किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य विद्यालय दखिनगांव के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाओं का इंटर्नशिप प्रशिक्षण चार महीने का मध्य विद्यालय दखिनगांव में करवाया गया था। जिन-जिन प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाओं को इंटर्नशिप का सर्टिफिकेट मिला वे मध्य विद्यालय दखिनगांव में कर रहे थे। यहाँ से चार माह प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाओं को सर्टिफिकेट वितरित किया गया । सर्टिफिकेट वितरण समारोह के दौरान मध्य विद्यालय दखिनगांव के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार ने कहा कि शिक्षक ही एक ऐसा सम्मानित पद है, जिसके हाथ में देश की भावी भविष्य कौ निखारने का भार दिया गया है |उन्होंने सभी प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षिकाओं कौ सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप एक कुशल शिक्षक बनकर अपने देश के भावी भविष्य कौ तरासने में समर्पित हो जाएं |
इस मौके पर दिग्मनी बीएड कॉलेज के टीचिंग प्रभारी बबीता कुमारी ,सुपरवाइजर श्रीकांत कुमार प्रशिक्षु शिक्षक अविनाश कुमार ,जैकी कुमार राज उर्फ सिन्कु ,आशीष कुमार ,गुलशन कुमार राखी कुमारी ईशा पाण्डेय ,सोनी कुमारी ,राधा सिंह ,शालिनी कुमारी ,ध्रुव कुमार सहित मध्य विद्यालय दखिनगांव के शिक्षक रविरंजन कुमार ,प्रभाकर कुमार ,कुमारी सरिता सिन्हा ,ज्योत्स्ना शाही एवं मधु जी मौजूद थे।
