Thursday, September 11, 2025
HomeBiharगयाजी में लालू प्रसाद यादव ने किया पितरों का पिंडदान, सपरिवार रहे...

गयाजी में लालू प्रसाद यादव ने किया पितरों का पिंडदान, सपरिवार रहे शामिल

गयाजी। विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2025 के तीसरे दिन आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने परिवार संग गया पहुंचे। उन्होंने विष्णुपद मंदिर परिसर में स्थित 16 वेदियों के समीप अपने पितरों के मोक्ष की कामना करते हुए पिंडदान किया। इस दौरान उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी, पुत्र पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बहू राजश्री भी मौजूद रहीं।

राजद विधायक और पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि धन्य हैं लालू यादव, जो सपरिवार पिंडदान करने पहुंचे हैं, जबकि प्रधानमंत्री केवल सभा करने आते हैं और चले जाते हैं।

गया श्राद्ध के तीसरे दिन उत्तर मानस, कनखल, दक्षिण मानस, उदीची और जिह्वालोल वेदियों पर पिंडदान करने की परंपरा है। गयापाल पंडा छोटू गुप्ता ने बताया कि मोक्ष नगरी गयाजी में पिंडदान का विशेष महत्व है, जिससे पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है।

मेला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। अब तक ढाई लाख से अधिक पिंडदानी गयाजी पहुंच चुके हैं, जबकि तीसरे दिन यह संख्या 4 लाख के पार होने की संभावना है।

Most Popular

error: Content is protected !!