डोभी।शिक्षा को बढ़ावा देने और ग्रामीण बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि जगाने के उद्देश्य से कुशा बीजा पंचायत सरकार भवन में बच्चों की लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन किया गया। इस मौके पर पंचायत के मुखिया जी, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
लाइब्रेरी का उद्घाटन पंचायत के मुखिया जी ने फीता काटकर किया। मौके पर उन्होंने कहा,
लाइब्रेरी में बच्चों के लिए कहानी, विज्ञान, गणित, इतिहास, भूगोल और सामान्य ज्ञान से जुड़ी कई पुस्तकें रखी गई हैं। उद्घाटन के दिन बड़ी संख्या में बच्चों ने लाइब्रेरी का भ्रमण किया और खुशी जाहिर की। बच्चों ने कहा कि अब उन्हें पढ़ने के लिए अच्छे स्थान और अच्छी किताबें मिलेंगी।गांव के शिक्षकों और बुद्धिजीवियों ने इस पहल की सराहना कि और कहा कि यह कदम बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए सराहनीय कदम है l पंचायत समिति सदस्यों ने भी आश्वासन दिया कि वे समय-समय पर लाइब्रेरी में नई किताबें उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगे।ग्रामीणों ने मुखिया जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह की पहल से गांव के बच्चों को पढ़ाई में काफी सहायता मिलेगी l इस अवसर पर कई लोग उपस्थित थे राष्ट्रीय जनता दल के शेरघाटी विधान सभा के युवा नेता भगत यादव ,
पूर्व प्रमुख बालकिशुन यादव, मुखिया भुई यादव
मुखिया कुशा बीजा लक्ष्मी लाल उर्फ़ लल्लू जी, शिक्षक हरि यादव , शिक्षक युगेशर यादव , ग्रामीण विनोद यादव , फॉरेस्टर साहब ,सीताराम दास ,कपिलदेव शर्मा
पंचायत सचिव सूरज
कुमार ,नागेश्वर यादव
अनिल यादव ,रवि रंजन इत्यादि शामिल थे l