वजीरगंज।प्रखंड क्षेत्र के संस्थानों एवं कई दुकानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा बुधवार को धूमधाम से की गई। इस दरम्यान श्रद्धालु अपने साईिकल, मोटरसाईिकल तथा अन्य वाहनों की पूजा की। डाकबंगला परिसर एवं केनार तथा अन्य कुछ स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा व प्रसाद वितरण तथा भंडारे का आयोजन किया गया। इस दरम्यान केनार में गुरूवार को विशाल भंडारा तथा भक्ति गीत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की गई। जहां बीडीओ प्रभाकर सिंह, सीओ दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा सहित पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, मुखिया पति अमरिश कुमार सहित अन्य ने पहुंचकर श्रद्धालुओं को संबोधित किया। आयोजक सदस्य मुन्ना विश्वकर्मा ने बताया कि लगभग पांच हजार श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया है।