बोधगया।मगध विश्वविद्यालय के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक था जब उसे राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। मगध विश्वविद्यालय, बोधगया को राजस्थान में आयोजित खेलो इंडिया के वेटलिफ्टिंग (महिला वर्ग) में खुशबू कुमारी ने 180 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त कराया।
इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. शशि प्रताप शाही, कुलसचिव प्रो. विनोद कुमार मंगलम्, खेलकूद विभाग के निदेशक प्रो. ब्रजेश कुमार राय, खेलकूद प्रभारी डॉ. सुदर्शन राय, सभी प्रधानाचार्य, शिक्षक, खिलाड़ियों के साथ-साथ कर्मचारियों ने भी खुशबू कुमारी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
