वजीरगंज। गया – राजगीर एनएच 82 पर वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत् एरू पेट्रोल पंप के निकट बुधवार की संध्या पहर गया की ओर जा रही एक कार डिवाइडर पर चढ़कर दुर्घटनाग्रत हो गई। प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव कुमार ने बताया कि गलत दिशा से आ रहे बाइक और कार में टक्कर हुई है, जिसके बाद कार डिवाइडर पर चढ़ गई। कार एवं बाइक चालक दोनों को हल्की चोटें आई है।
