Wednesday, October 22, 2025
HomeBiharधरहरा बाबा धर्मदास बाबा परिसर में कर्पूरी भवन का भव्य शिलान्यास, विधायक...

धरहरा बाबा धर्मदास बाबा परिसर में कर्पूरी भवन का भव्य शिलान्यास, विधायक अनिल कुमार ने दी विकास की कई सौगातें

कोंच (गया),। कोंच प्रखंड के मझियावां पंचायत अंतर्गत धरहरा बाबा धर्मदास बाबा मंदिर परिसर में कर्पूरी भवन का भव्य शिलान्यास किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर पूर्व मंत्री सह वर्तमान टेकारी विधायक अनिल कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विधायक अनिल कुमार ने शिलान्यास के उपरांत कहा कि “जनवरी माह में कर्पूरी वाचनालय और एक लायब्रेरी हॉल व ऊपर में मीटिंग हॉल का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही धर्मदास बाबा परिसर की बाउंड्री का निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ होगा।” उन्होंने नाई समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के उत्थान के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नाई समाज के सदस्य, स्थानीय ग्रामीण और गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। सभी अतिथियों का स्वागत नाई समाज कोंच प्रखंड, मझियावां पंचायत की ओर से किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बिजहारा गांव के देवचरण विश्वकर्मा ने विधायक अनिल कुमार को आवेदन सौंपा, जिसमें बिजहारा में 10+2 विद्यालय की स्थापना की मांग रखी गई। वहीं बृजवासी यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने ददरेजी से बिजहारा तक 2 किलोमीटर सड़क निर्माण की मांग रखकर विधायक का ध्यान आकर्षित कराया।
शिलान्यास कार्यक्रम के बाद विधायक अनिल कुमार ददरेजी पहुंचे, जहां उन्होंने पप्पू विश्वकर्मा के आवास पर ग्रामीणों से मुलाकात की। बातचीत के दौरान पप्पू विश्वकर्मा ने कहा कि “हमारा पूरा लोहार समाज आपके साथ है। बिजहारा के तालाब का कार्य ठीक ढंग से नहीं हुआ है, कृपया एक बार आकर देख लें।”
इस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि वे स्वयं आकर तालाब की स्थिति का निरीक्षण करेंगे।
इस मौके पर भास्कर यादव, निरंजन शर्मा, राकेश विश्वकर्मा समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

महताब अंसारी की रिपोर्ट

Most Popular

error: Content is protected !!