Wednesday, October 22, 2025
HomeBiharवजीरगंज में 27 करोड़ से होगा 11 सड़कों का जीर्णोद्धार, विधायक ने...

वजीरगंज में 27 करोड़ से होगा 11 सड़कों का जीर्णोद्धार, विधायक ने किया शिलान्यास

वजीरगंज । वजीरगंज के अलग – अलग क्षेत्रों में शनिवार को विधायक वीरेन्द्र सिंह ने 11  सड़कों का शिलान्यास किया। जिसमें कुर्किहार से अमैठी, नौडिहा खुर्द, भंगोसा पथ, डुमरावां रोड से गरवा, असनौली, अमझर, एरू, एरू से कसियाडीह, मंगरावां रोड से बसुआ, शंकर बिगहा पथ, खिरियांवा रोड, वजीरगंज रोड से बोधचक, कनौदी से लोढ़ीया, सुढ़नी से बसुआ, मंगरावां रोड से कधरिया, एनएच से मंगरावां, वजीरगंज स्टेशन से घुरियावां भाया कोल्हना पथ का शिलान्यास हुआ। कुर्किहार मोड़ पर शिलान्यास मौके पर विधायक वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र में लगभग 27 करोड़ की लागत से 11 सड़कों का मरम्मती कार्य कराया जा रहा है, जिसमें जल्द हीं कार्य शुरू हो जाएगा। मौके पर अमैठी मुखिया अशोकर पासवान, भाजपा नेता विनय सिंह, जिला पार्षद नागमणी कुमार सहीत दर्जनों भाजपा समर्थक व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Most Popular

error: Content is protected !!