शेरघाटी कोर्ट/ शेरघाटी अनुमंडल के रोशनगंज पंचायत क्षेत्र में मोहर्रम का पर्व इस वर्ष भी पारंपरिक और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में ताजिया जुलूसों में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा से भाग लिया।
इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। रोशनगंज थानाध्यक्ष अनुराजा की निगरानी में संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। रोशनगंज पंचायत के गंगटा, आजमगढ़, बैदा सैदा, पड़री, रोशनगंज बाजार, उचला, बारा, दीवानबीघा, मंझौलिया, मदाडपुर आदि से निकले ताजियों का मिलान उचला तिनमोहान पर किया गया।
इस अवसर पर सीओ विक्रम कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अनुराजा, प्रमुख पति दिलीप पासवान, सैफगंज मुखिया प्रतिनिधि सुदामा पासवान, पंचायत समिति सदस्य रंजन पासवान सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
पुलिस ने पूरे क्षेत्र में लगातार गश्ती कर स्थिति पर नजर बनाए रखी। आयोजन के सफल संचालन के लिए प्रशासन और स्थानीय लोगों के सहयोग की सराहना की गई। सामाजिक संगठनों द्वारा सेवा शिविर और जलपान की व्यवस्था भी की गई।
मोहर्रम ने एक बार फिर करबला की शहादत को याद दिलाते हुए इंसानियत, बलिदान और सत्य का संदेश दिया।
