संबंधित जेई-एइ को बुडको से हैंडओवर की प्रक्रिया तेज करने का दिया निर्देश
गयाजी। नगर निगम क्षेत्र में बेहतर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने मंगलवार को बुडको (BUDCO) द्वारा संचालित वाटर सप्लाई सिस्टम का विस्तृत निरीक्षण कर कामों की जांच की। उस दौरान उन्होंने दंडीबाग स्थित पम्प हाउस का निरीक्षण कर पानी की आपूर्ति से जुड़ी तकनीकी व्यवस्थाओं, पंप हाउस, फिल्ट्रेशन यूनिट, जलाशयों तथा वितरण लाइनों की स्थिति का बारीकी से आकलन किया। समीक्षा व स्थल निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुल 16 बोरिंग में 9 बोरिंग का कार्य संचालित हैं। शेष 7 अंदर मेंटेनेंस हैं। नगर आयुक्त ने वहाँ उपस्थित बुडको द्वारा चयनित संवेदक को निर्देश दिया कि ये सभी सातों को अविलंब चालू कराएंगे। इसके साथ ही पूरे स्थल को सुरक्षित रखने हेतु गार्ड की पदस्थापन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
वहीं इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में बुडको ने नगर आयुक्त को बताया कि टैंकरों में पानी भरने में किसी प्रकार से कठिनाई नहीं है। बोरिंग के अलावा गंगा जल आपूर्ति से सप्लाई होता है। नगर आयुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए बताया कि गंगा जलापूर्ति के वाबजूद भी आपको अपना सारे बोरिंग के फंक्शन चालू रखना है। इसमें कोई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वहीं इसके साथ नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने आईटीआई पम्प हाउस का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में देखा गया कि 13 पम्प चालू स्थिति में पाया गया। उसके बाद फिल्ट्रेशन सिस्टम की जांच की गई, जो संतोषजनक नहीं पाया गया। एजेंसी जो थी उसको निर्देश दिया गया कि इसे सुचारु रूप से क्रियान्वयन कराया जाए। उसके बाद स्केडा सिस्टम के तहत जो मॉनिटरिंग होती है, वो ननफ़ंशन पाया गया। संबंधित एजेंसी को सुचारू रूप से चालू कराने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान उनके साथ निगम के अभियंताओं और संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने बताया कि बुडको द्वारा कई वर्षों से जलापूर्ति की पूरी योजना है, उसका संचालन किया जा रहा था, परन्तु अब बुडको द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि operation and maintenance की अवधि खत्म हो गई है एवं वे अब इसे संचालित करने के इच्छुक नहीं है, इसके कारण से अब नगर निगम को पूरी जलापूर्ति का हैंड ओभर लेना है। इसके आलोक में नगर आयुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता,जेई ,एई को बुडको द्वारा कराए गए जलापूर्ति से संबंधित कार्यों की जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु आदेश निर्गत है। प्रतिवेदन समर्पित करने के बाद हस्तांतरण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।। बुडको को अभी 31 मार्च 26 तक सभी का संचालन करना है।
आयुक्त ने कहा कि नगर निगम की जिम्मेदारी है कि शहरवासियों को स्वच्छ और नियमित जलापूर्ति उपलब्ध कराई जाए। इसी उद्देश्य से निगम बुडको द्वारा संचालित इस प्रणाली का हैंडओवर लेने की तैयारी में है, ताकि जल आपूर्ति से संबंधित कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हैंडओवर प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की देरी न हो और आवश्यक कागजी कार्रवाई समय पर पूरी की जाए।
नगर आयुक्त ने साफ कहा कि बेहतर जलापूर्ति व्यवस्था शहर के विकास और सार्वजनिक सुविधा का आधार है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कुमार अनुराग ने जल शोधन संयंत्रों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए पानी की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जल के नमूनों की नियमित जाँच की जाए और रिपोर्ट नगर निगम को उपलब्ध कराई जाए।
