Sunday, December 7, 2025
HomeBiharटोटो–टेंपो चालकों की अवैध वसूली के खिलाफ नई संघ का गठन, डॉक्टर...

टोटो–टेंपो चालकों की अवैध वसूली के खिलाफ नई संघ का गठन, डॉक्टर प्रेम कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई तेज

गयाजी । गयाजी शहर में टोटो एवं टेंपो चालकों से की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ आवाज अब और बुलंद हो गई है। चुनाव प्रचार के दौरान ही सैकड़ों चालकों ने डॉक्टर प्रेम कुमार से अपनी पीड़ा साझा करते हुए बताया था कि शहर में अलग-अलग नाम पर तीन प्रकार की जबरन वसूली हो रही है। विरोध करने पर चालकों के साथ मारपीट तक की घटनाएं घटती हैं, जिससे चालक वर्ग भय और असुरक्षा के माहौल में रोजी-रोटी चलाने को मजबूर है।
चालकों ने बताया कि पहली वसूली नगर निगम के नाम पर की जाती है। निगम द्वारा केवल दो स्टैंड—टावर चौक और जिला स्कूल के पूर्वी गेट—पर ही आधिकारिक शुल्क निर्धारित है, लेकिन वसूली पूरे शहर में करीब आठ स्थानों पर की जा रही है। राह चलते हर टेंपो एवं कमर्शियल वाहन से पैसे लिए जा रहे हैं, जो पूरी तरह अवैध है। दूसरी वसूली तथाकथित संघ के नाम पर होती है, जिसमें प्रतिदिन 10 रुपये दिन और 10 रुपये रात के नाम पर वसूले जाते हैं। इसके बदले चालकों को किसी प्रकार की सुविधा या सुरक्षा प्रदान नहीं की जाती। तीसरी वसूली सबसे मनमानी बताई गई, जिसमें प्रति ट्रिप धमकाकर पैसे लिए जाते हैं और विरोध करने पर मारपीट की जाती है।
चालकों की बढ़ती परेशानियों को देखते हुए 24 नवंबर को दर्जनों चालक अतिथि गृह में डॉक्टर प्रेम कुमार से मिले और सामूहिक निर्णय के आधार पर एक नई संगठन का गठन किया गया—गया जिला टोटो टेंपो चालक संघ, गयाजी। उद्देश्य है अवैध वसूली से मुक्त, सुरक्षित और व्यवस्थित परिवहन व्यवस्था स्थापित करना।

आज रेलवे स्टेशन परिसर में संघ की ओर से एक सभा आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता निखिल कुमार ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे डॉक्टर प्रेम कुमार का स्वागत चालकों द्वारा अंग-वस्त्र से किया गया। सभा का संचालन देवानंद पासवान ने किया। सभा में सर्वसम्मति से यह घोषणा की गई कि अवैध वसूली अब किसी भी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी और इसके विरुद्ध निर्णायक कदम उठाए जाएंगे।

निर्णय लिया गया कि अविलंब भाजपा नेतृत्व और टेंपो चालकों का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर विस्तृत ज्ञापन सौंपेगा। चालकों को भरोसा दिलाया गया कि उनकी सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा। आज की सभा में भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के सह संयोजक प्रेम सागर, क्षेत्रीय प्रभारी अमित लोहानी, वार्ड पार्षद राहुल शर्मा, दीपक कुमार दीपू, विकी शर्मा, राजनंदन गांधी, संजय रविदास, साकेत कुमार, ऋषि लोहनी, राधे, राकेश कुमार, अमित कुमार, गौतम कुमार, दिवाकर, अक्षय, अमित पासवान आदि शामिल रहे।

Most Popular

error: Content is protected !!