Sunday, October 26, 2025
HomeBiharसीयूएसबी के मनोविज्ञान विभाग की शोधार्थी निशी श्रीवास्तव ऑस्ट्रेलिया में आयोजित आईपीपीए...

सीयूएसबी के मनोविज्ञान विभाग की शोधार्थी निशी श्रीवास्तव ऑस्ट्रेलिया में आयोजित आईपीपीए विश्व कांग्रेस 2025 में हुई शामिल

गयाजी।दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के मनोविज्ञान विज्ञान विभाग की शोधार्थी निशी श्रीवास्तव ने 2-5 जुलाई, 2025 के दौरान क्वींसलैंड, ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन कन्वेंशन एंड एग्जिबिशन सेंटर में हाल ही में संपन्न अंतर्राष्ट्रीय सकारात्मक मनोविज्ञान संघ (आईपीपीए) विश्व कांग्रेस 2025 में वैश्विक शैक्षणिक मंच पर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह, कुलसचिव प्रो. नरेंद्र कुमार राणा ने विभागाध्यक्ष प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह, संकायाध्यक्ष प्रो. मंगलेश कुमार मंगलम और अन्य संकाय सदस्यों के साथ  निशी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं | कुलपति प्रो. के. एन. सिंह ने कहा कि भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) द्वारा प्रदान किया जाने वाला यह अनुदान अत्यधिक प्रतिस्पर्धी है और भारतीय विद्वानों की शैक्षणिक योग्यता और वैश्विक क्षमता को मान्यता देता है। सीयूएसबी की शोधार्थी छात्रा   निशी  को यह अनुदान मिलना बड़ी उपलब्धि है और यह दूसरों छात्रों को भी प्रोत्साहित करेगी |  जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि मनोविज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. चेतना जायसवाल के मार्गदर्शन में शोधार्थी  निशी  श्रीवास्तव ने इस प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए | इस सम्मलेन में दुनिया भर के प्रख्यात मनोवैज्ञानिक, शोधकर्ता और मानसिक स्वास्थ्य पेशेवर शामिल हुए।  निशी  श्रीवास्तव को आईपीपीए छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिए दुनिया भर के शीर्ष 100 अभियर्थियों में चुना गया, जिसमें विश्व कांग्रेस के लिए पूर्ण पंजीकरण शुल्क माफ़ी भी शामिल थी। “सीमाओं से परे: विकलांगता, भेदभाव और सकारात्मक मनोविज्ञान की परिवर्तनकारी शक्ति” शीर्षक वाले उनके शोध पत्र में मनोवैज्ञानिक लचीलापन, सामाजिक समावेशन और विकलांगता सहायता प्रणालियों के नीतिगत निहितार्थ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अध्ययन किया गया । अपना शोध पत्र प्रस्तुत करने के अलावा,  निशी  को “विविध संदर्भों में सकारात्मक मनोविज्ञान (समाज/समुदाय/अंतर-सांस्कृतिक)” शीर्षक वाले सत्र की अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया, जहाँ उन्होंने सत्र का सफलतापूर्वक संचालन किया, वक्ताओं का परिचय कराया और अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के साथ संवादात्मक चर्चाओं को सुगम बनाया।  निशी श्रीवास्तव को प्रतिष्ठित आईसीएसएसआर यात्रा अनुदान भी प्रदान किया गया, जिसमें उन्हें ऑस्ट्रेलिया की अपनी शैक्षणिक यात्रा के लिए पूरी प्रतिपूर्ति प्राप्त हुई।

Most Popular

error: Content is protected !!