नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी एवं गलत जीएसटी लागु कर सभी छोटे उद्योग बंद करा दिये और यहां के लोगों को नितीश जी ने बेरोजगारी का तोहफा दिया है
वजीरगंज। पिछले 20 साल से नीतीश जी ने यहां पर राज किया है, उन्होंने बिहारियों के लिये एक काम किया है कि पूरे देश में बिहारियों पर मजदूर का टैग लगा दिया है, देश के अन्य सभी राज्यों में यहां के लोग मजदूरी करते दिखेंगे, सभी इन्फ्रास्ट्रक्चर बिहारी बनाते हैं। ये बातें मंगलवार को वजीरगंज विधानसभा में मंगलवार को भिंडस मैदान में महागठबंधन की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि नितीश जी और नरेन्द्र मोदी ने यहां के युवाओं को बेरोजगारी का तोहफा दिया है। पूरा देश जानता है कि बिहारियों में कोई कमी नहीं है, लेकिन पता नहीं किस कारण बिहार में बिहारियों को रोजगार नहीं मिलती। नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी करवाई, गलत जीएसटी लागु कराया, सभी छोटे उद्योगों को बंद करा दिया गया, जिसके कारण यहां के लोग देश के मजदूर बनकर रह गये हैं। बिहार के युवा क्या आपलोग केवल मजदूरी का सपना देखते हैं अगर नहीं तो महागठबंधन की सरकार बनाईये। नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि यहां के युवा फेसबुक, इंस्ट्राग्राम पर वीडियो बनाकर पैसा कमा रहे हैं, उन्होंने ने यह नहीं बताया कि मोबाइल और डेटा का पैसा भी का पैसा अंबानी अडानी को जाता है। रील बनाने से जेब में पैसा नहीं आता, सुन लिजीए मोदी जी, सुन लिजीए नितीश जी ये युवा रील बनाना नहीं चाहते ये रोजगार चाहते हैं। विश्व का सबसे बेहतर युनिवर्सिटी बिहार के नालंदा में था, मैं आपको वादा करता हूं, जिस दिन दिल्ली में इंडिया गठबंधन की सरकार आयी उस दिन नालंदा में विश्व का सबसे बड़ी युनिवर्सिटी बना देंगे। जब परीक्षाएं आती हैं तो दो दिन पहले पेपर लीक हो जाता है, जिसका फायदा नितीश जी के पार्टी और भ्रष्टाचारियों को होता है, क्या आप ऐसा बिहार चाहते हो। बिहार के अस्पताल में लोग जीवन पाने के लिये नहीं, मरने के लिये जाते हैं। हम आपको स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि बिहार में महागठबंधन की सरकार किसी एक जात और धर्म की नहीं होगी, महागठबंधन की सरकार सब की सरकार होगी, इस सरकार में पूरे बिहार की आवाज सुनाई देगी, किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं की आवाज इस सरकार में होगी। नरेन्द्र मोदी जी और नितीश जी जंगलराज की बात करते हैं, जंगलराज नरेन्द्र मोदी जी ने वोट चोरी करके उसे दिल्ली में लागू किया है, वे सभी राज्यों के सरकार की चोरी कर रहे हैं। नरेन्द्र मोदी और अमित शाह दोनों मिलकर वोटों की चोरी कर रहे हैं, अगर ये लोकसभा चुनाव में चोरी नहीं की होती तो इंडिया गठबंधन की सरकार केन्द्र में होती। नरेन्द्र मोदी और नितीश जी बिना वोट चोरी किये बिहार में चुनाव नहीं जीत सकते। आपलोग हमारे प्रत्याशी अवधेश कुमार सिंह जी को आप भारी बहुमत से जिताईए, बिहार में महागठबंधन की सरकार बनानी है, दबा के जिताईये, आपलोगों ने वोट अधिकार यात्रा में समर्थन दिया, भारत छोड़ो यात्रा में आपने पूरी उर्जा डाली, इसलिये आपको धन्यवाद, बिहार नफरत का प्रदेश नहीं है, बिहार मोहब्बत का प्रदेश है, नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोलनी है। जनसभा को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुशवाहा, प्रत्याशी अवधेश कुमार सिंह, पूर्व प्रत्याशी डॉ0 शशि शेखर सिंह सहीत महागठबंधन के अन्य नेताओं ने संबोधित किया।
