गयाजी।आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के कार्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सह भारतीय जनतापार्टी के नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने की। उन्होंने प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े सभी सम्मानित पत्रकारों को गुलाब का फूल और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। समारोह का माहौल सौहार्द, सम्मान और पत्रकारिता के प्रति कृतज्ञता की भावना से भरा हुआ था।
डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार समाज की आँख और कान होते हैं, जो देश-विदेश की खबरों को बिना किसी भय और दबाव के जनता के सामने लाते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार न केवल सूचनाएँ देते हैं, बल्कि समाज को दिशा दिखाने का भी महत्त्वपूर्ण कार्य करते हैं। लोकतंत्र की मजबूती में मीडिया की भूमिका अतुलनीय है।उन्होंने कहा कि आज ऐसे कर्मयोगियों को सम्मानित करना उनके लिए गर्व और सौभाग्य की बात है, जो लगातार सच्चाई को सामने लाने का कार्य करते हैं।
समारोह में उपस्थित सभी पत्रकारों ने इस पहल की सराहना की और डॉ. मिश्रा के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। अंत में डॉ. मिश्रा ने सभी पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। आज सम्मानित होने वाले रंजन कुमार सिन्हा रोशन कुमार सूर्य प्रताप सिंह अक्षय कुमार सिंह गोपाल प्रसाद सिन्हा चुन्नू कुमारसुजीत कुमार नीरज कुमार अजय कुमार सादात अनवर अजय कुमार कुमुद सिन्हा बिपलब कुमार प्रदीप रंजन दीपक दीपक पंकज कुमार वरिष्ठ पत्रकार धीरज गुप्ता जयप्रकाश कुमार अजीत कुमार भोला सरकार एलन लिली अभिषेक कुमार सौरभ कुमार संजीव कुमार राजेश कुमार सिंह मनोज कुमार सोनू कुमार वेदराज साहित्य अन्य लोगों को सम्मानित किया गया बधाई शुभकामनाएं देने वालों में भाजपा प्रदेश कार्य संतोष समिति सदस्य राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता संतोषठाकुर मानवाधिकार संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह एस राजेश आनंद अधिवक्ता गोपाल प्रसाद यादव दीपक पांडे हीरा यादव अभिषेक कुमार मंटू कुमार महेश यादव बबलू गुप्ता
