Tuesday, December 9, 2025
HomeBiharपटना जिला के पूर्व लोक अभियोजक स्व० गजेंद्र प्रसाद यादव की प्रथम...

पटना जिला के पूर्व लोक अभियोजक स्व० गजेंद्र प्रसाद यादव की प्रथम पुण्य तिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, पटना बार में लगाई जाएगी उनकी प्रतिमा

पटना जिला के पूर्व लोक अभियोजक रहे स्व० गजेंद्र प्रसाद यादव की प्रथम पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला अधिवक्ता संघ पटना के द्वारा आयोजित किया गया। जिला अधिवक्ता संघ के हॉल न० एक में संध्या चार बजकर चालीस मिनट से कार्यक्रम की शुरुआत स्व० गजेंद्र बाबू के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गणमान्य न्यायिक पदाधिकारीगण समेत बार के वरिष्ठ एवं सम्मानित अधिवक्तागण शामिल हुए। मौके पर स्व० गजेंद्र बाबू के सुपुत्र व स्टेट बार कॉन्सिल के पूर्व सदस्य अधिवक्ता श्री पंकज कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी अधिवक्ताओं ने अपने – अपने विचार रखते हुए सर्वसम्मति से पटना बार में आने वाले दिनों में स्व० गजेंद्र बाबू की एक प्रतिमा स्थापित करने के लिए अधिवक्ताओं ने सहमति दी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ  अधिवक्ता श्री जनार्दन राय, विशेष लोक अभियोजक श्री श्याम नंदन कुमार सिंह उर्फ संतोष, ऐडवोकेट मीना कुमारी,स्टेट बार कॉन्सिल सदस्य ऐडवोकेट नीतू झा, ऐडवोकेट सैयद इमरान ग़नी, संघ निवर्तमान महासचिव श्री अशोक कुमार यादव, ऐडवोकेट सत्यप्रकाश, श्री ऋषिकेश नारायण सिन्हा,पंकज कुमार,अधिवक्ता कन्हैया जी, प्रो बोनो ऐडवोकेट श्री संतोष कुमार, ऐडवोकेट बरखा रानी,ऐडवोकेट महेश रजक,रंजय कुमार गौरव, युवा नेता श्री राकेश कुमार, अधिवक्ता बल्लू यादव,अधिवक्ता अजय यादव, एडवोकेट अजीत कुमार,विकास कुमार, आदित्य राज समेत कई अन्य गणमान्य अधिवक्तागण शामिल रहे।

Most Popular

error: Content is protected !!