Monday, December 8, 2025
HomeBiharसमाजसेवी और शिक्षा जगत से जुड़े दिवंगत अनीस पंकज मिश्रा जी की...

समाजसेवी और शिक्षा जगत से जुड़े दिवंगत अनीस पंकज मिश्रा जी की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर नूतन नगर आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

समाजसेवी और शिक्षा जगत से जुड़े दिवंगत अनीस पंकज मिश्रा जी की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर नूतन नगर आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं परिजनों ने उपस्थित होकर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।  सभी ने उनके शिक्षा जगत में किए गए योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि दिवंगत अनीस पंकज मिश्रा जी एक कर्मठ, ईमानदार और शिक्षा के प्रति समर्पित व्यक्ति थे। उन्होंने अपने जीवन में शिक्षा को समाज परिवर्तन का माध्यम माना और कई शिक्षण संस्थानों से जुड़कर विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने का कार्य किया। उनके मार्गदर्शन में अनेक छात्र-छात्राओं ने न केवल शिक्षा प्राप्त की, बल्कि जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी ली।इस अवसर पर उनके बड़े भाई भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने भावुक होते हुए कहा कि अनीस पंकज मिश्रा मेरे अनुज थे, परंतु उनका व्यक्तित्व इतना विशाल था कि वे पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन गए। उन्होंने शिक्षा जगत में जो योगदान दिया, उसका वर्णन शब्दों में संभव नहीं है। उनका जाना शिक्षा जगत की अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती। आज उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर हम सब उनके आदर्शों और शिक्षाओं को आत्मसात कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। आज के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता संतोष ठाकुर गोपाल प्रसाद यादव दीपक पांडे राणा रणजीत सिंह  अभिषेक कुमार हीरा यादव  संजय यादव महेश यादव मंटू कुमार बबलू गुप्ता शेखर कुमार कुंदन सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित होकर माला पुष्प चढ़ा कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया

Most Popular

error: Content is protected !!