हाईवा और मोटरसाइकिल के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में बाईक सवार की मौत।
नेशनल हाईवे पर चाकंद थाना क्षेत्र की घटना।
मृतक बेलागंज थाना क्षेत्र के रौना गांव का है रहने वाला।
बेलागंज।शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे नेशनल हाईवे पर चाकंद थाना क्षेत्र के चमंडी गांव के समीप एक अज्ञात हाईवा और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्टर हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई। जबकि दूसरे को पुलिस के द्वारा इलाज के लिए जेपीएन हॉस्पिटल गया भेजा गया है। मृतक की पहचान बेलागंज थाना क्षेत्र के रौना गांव निवासी मुन्ना ठाकुर उम्र लगभग 35 वर्ष, पिता मिथलेश ठाकुर के रूप में हुआ है। वहीं घायल युवक भी रौना गांव के हीं बिक्रम कुमार उम्र लगभग 30 वर्ष पिता राजेंद्र प्रसाद के रूप में किया गया है। घटना की सूचना के बाद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे चाकंद थानाध्यक्ष शिवम कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया भेज दिया। वहीं घायल युवक को एंबुलेंस के मदद से गयाजी के जेपीएन अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। थानाध्यक्ष शिवम कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार युवकों को धक्का मारकर हाईवा भागने में कामयाब हो गया। घटना की सूचना मृतक और घायल के परिवार को दे दिया गया है।
