Tuesday, December 9, 2025
HomeBiharराष्ट्रीय राजमार्ग पर चाकंद स्टेशन के समीप भीषण सड़क दुर्घटना में एक...

राष्ट्रीय राजमार्ग पर चाकंद स्टेशन के समीप भीषण सड़क दुर्घटना में एक की मौत।

बेलागंज।एनएच 22 पर चाकंद थाना अंतर्गत चमनडीह मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई। यह मामला गुरुवार की सुबह करीब चार बजे का है। बाईक सवार युवक को रोड क्रॉस करते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान संतोष कुमार ( 35) पिता कृष्णा प्रसाद अग्रवाल, घर इतवारी बाजार बेलागंज के रूप में किया गया है।
जो अरवल जिले के कुर्था थाना के कुर्था बाजार में रहकर प्रिटिंग प्रेस का दुकान चलाता था। मृतक संतोष कुमार को कुर्था बाजार में व्यवसाय के साथ साथ एक चर्चित समाजसेवी के रूप में जाना जाता था। जो सर सामाजिक कार्य में बढ़चढ़ कर भाग लिया करता था। कुर्था बाजार में निर्मित सूर्य मंदिर में संतोष का अहम योगदान रहा था। घटना की सूचना के मौके पर पहुंची चाकंद थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया भेज दिया है। इधर मृतक के परिवार में मातम का माहौल है।

Most Popular

error: Content is protected !!