Sunday, December 7, 2025
HomeBiharसेलवे गांव में धान झाड़ रहे ट्रेक्टर में आग लगने से ट्रेक्टर...

सेलवे गांव में धान झाड़ रहे ट्रेक्टर में आग लगने से ट्रेक्टर समेत धानका एक हजार बोझा जलकर हुआ राख

वजीरगंज। प्रखंड क्षेत्र के घुरियावां पंचायत अंतर्गत सेलवे गांव के बधार में शनिवार की दोपहर धान झाड़ रहे ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई, जिससे ट्रैक्टर समेत धान का एक हजार बोझा जलकर राख हो गया। आगलगी में सेलवे गांव के किसान किशोरी सिंह एवं शत्रुधन सिंह का धान जला, वहीं उसी गांव के धर्मेन्द्र सिंह का नया ट्रैक्टर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। पीड़ित ट्रैक्टर स्वामी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चालू था, अचानक इंजन में आग लग गई, जिसे बुझाने के प्रयास में मेरा हांथ भी जल गया, लेकिन आग भड़क गई तथा फसल को भी हटाने का मौका नहीं मिला, जिससे सभी बोझों में आग लग गई और दोनों किसानों का पूरा बोझा जलकर राख हो गया। मैंने छ: माह पूर्व हीं ट्रैक्टर लिया था तथा थ्रेसर हाल हीं में खरीदा गया है। पीड़ित किसानों ने बताया कि ढाई लाख रूपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
आगलगी की सूचना पर दमकल कर्मी बड़े एवं छोटे वाहनों से स्थल पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे, लेकिन देर संध्या तक पानी डालते रहने के बावजूद सब बोझा जल गया। अंतत: आग पर काबू पाकर उसे फैलने से रोक दिया गया। कुछ समय बाद वजीरगंज विधायक वीरेन्द्र सिंह घटना स्थल पर पहुंचे तथा पदाधिकारियों को फोन कर पीड़ित किसान एवं ट्रैक्टर स्वामी को उचित मुआवजा दिलवाने का निर्देश दिया। सीओ ने भी पहुंचकर आगलगी का जायजा लिया है।

Most Popular

error: Content is protected !!