Friday, October 24, 2025
HomeBiharपंकज कुमार के घर पर चिपका इश्तेहार

पंकज कुमार के घर पर चिपका इश्तेहार

बेलागंज।छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला के नामजद अभियुक्त के घर पर चाकंद थाना की पुलिस ने मंगलवार को इश्तहार चिपकाया। चाकंद थानाध्यक्ष शिवम् कुमार ने बताया कि चाकंद थाना कांड संख्या 179/24 का नामजद अभियुक्त मेहरबानपुर गांव निवासी राजू यादव का पुत्र पंकज कुमार के खिलाफ माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी का समन जारी किया गया है। पंकज कुमार एक वर्ष पूर्व छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किए जाने का मुख्य नामजद आरोपी है। जो पिछले एक साल से फरार चल रहा है। मंगलवार को उक्त आरोपी के घर चाकंद थानाध्यक्ष ने उसके घर जा कर विधिवत गवाहों के समक्ष अभियुक्त के भाई रवि कुमार तथा चाचा सुरेंद्र यादव के समक्ष इश्तेहार चिपकाया गया।

Most Popular

error: Content is protected !!