वजीरगंज।प्रखंड के तरवां पंचायत के पूर्व मुखिया सह सर्वोदय क्रीड़ा परिषद तरवां के फुटबॉल गोलकीपर शिवशंकर यादव का शुक्रवार की रात अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया| मृतक के छोटे भाई मुखिया प्रतिनिधि रामाशंकर यादव उर्फ हप्पू यादव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को पूरे दिन राजनीतिक दल के कार्यक्रम में भाग लेने के उपरान्त घर लौटे थे, घर पहुंचने के बाद वे खाना खाकर अपने कमरे में गए, जहां छत पर टहलते हुए अचानक गिर पड़े| गिरने की आवाज सुन घर में मौजूद परिजन तुरन्त उसे लेकर गया शहर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में ईलाज करवाने ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया| इस घटना की सूचना मिलते ही लोग उनके घर पहुंचकर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की| शनिवार को अंतिम विदाई देने के लिये हजारों की संख्या में लोग तरवां स्थित श्मशान घाट पर पहुंचकर दाह संस्कार में भाग लिया एवं अंतिम विदाई दी | विदित हो कि वर्तमान में शिवशंकर यादव के छोटे भाई रामाशंकर यादव की पत्नी मंजू देवी पंचायत मुखिया है, जबकि छोटे भाई उमाशंकर यादव पैक्स अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं| इस मौके पर मुखिया संघ जिलाध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ डब्लू यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव, शिक्षाविद सह सरपंच महेश कुमार सुमन, पंचायत सरपंच प्रतिनिधि क्रान्तिवीर शर्मा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सतीश प्रसाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे
