परैया।थाना परिसर में शुक्रवार को दुर्गा पूजा को लेकर शान्ति समिति की बैठक प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आई. एस ट्विंकल की अध्यक्षता एवं थाना अध्यक्ष सर्वनारायण के उपस्थिति में की गई बैठक में अंचला अधिकारी केशव किशोर ने बताया की सभी लोग आपसी सहयोग एवं संयम से शान्तिपूर्ण रूप से पर्व त्योहार का आयोजन करें उन्होंने यह भी कहाँ की दुर्गा पूजा पर सभी पंडालो में सीसीटीवी कैमरा लगाए पूजा समिति के लोग ताकि सभी पर अपनी पैनी नजर रखी जा सके वही थाना अध्यक्ष ने कहा की डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध रहेगा डीजे बजाते पकडे जाने पर कठोर कानूनन कार्रवाई की जाएगी हर जगहों पर पुलिस तैनात रहेगी जलभरी व विसर्जन जुलूस में किसी भी स्थिति में डीजे नहीं बजाया जाएगा सभी पूजा समिति अपने – अपने वॉलेंटियर को आई कार्ड जारी कर तैनात करेंगे और उनकी सूची थाने में को देंगे सभी पंडालो में अग्नि सुरक्षा का प्रबंध करने अनिवार्य है रोड ट्रॉली अनिवार्य हो ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो पूजा समिति के लोग विधुत विभाग से सम्पर्क साध वैध विधुत कनेक्शन का प्रबंध कर लेगे किसी तरह का गलत अफवाह फैलाने वालो को किसी भी स्थिति में माफ़ नहीं किया जाऐगा मौक़े पर मांझीयावा पंचायत के समाजसेवी नागेंद्र कुमार उर्फ़ शिव जी, नौशाद आलम, कपसिया पंचायत समिति सदस्य कृष्णजीत कुमार रजक, विहवल कुमार पाण्डेय, महेंद्र यादव सरपंच, विमलेश सिंह, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) पंचायत अध्यक्ष दिनेश कुमार (वेलदार )समेत सभी पूजा कमिटी के सदस्यगण उपस्थित थे
