Thursday, September 18, 2025
HomeBiharवजीरगंज में दशहरा को लेकर  हुई शांति समिति की बैठक

वजीरगंज में दशहरा को लेकर  हुई शांति समिति की बैठक

पदाधिकारियों ने दिए कई दिशा निर्देश


वजीरगंज। आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण वातावरण में दशहरा का पर्व  मनाने के लिए गुरूवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक सीओ दिलीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित थी, जिसे संबोधित करते हुए बीडीओ प्रभाकर सिंह ने कहा कि जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार दुर्गापूजा पंडाल, शोभा यात्रा, रावण दहन सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए सबसे पहले आयोजक अपना लाईसेंस जरूर बनवा लें तथा आयोजनों के अनुसार समिति के दायित्वों को ढंग से निर्वहन करें। पूजा के दरम्यान लहरियाकट  मारने वाले युवकों  तथा असमाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी, जिसपर त्वरित कार्रवाई भी की जायेगी। बीडीओ ने दिशा निर्देश को पूरा पढ़कर सुनाया एवं आयोजकों तथा समाजसेवियों से उनकी राय ली। प्रखंड के हड़ाही स्थान, तरवां, सकरदास नवादा एवं अन्य जगहों पर विशेष पुलिस बल तथा पेट्रोलिंग की व्यवस्था करने की बात बैठक में उठी, जिसे पदाधिकारियों ने कलमबंद किया। रावण दहन स्थलों की समुचित जांच करने एवं संबंधित आयोजकों से पूरी व्यवस्था करने को भी कहा गया। मौके पर थानाध्यक्ष वेंकेटेश्वर ओझा, कार्यान्वयन समिति अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह सहित विभिन्न पंचायत के समाजसेवी व जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

Most Popular

error: Content is protected !!