बेलागंज। आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर बेलागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत समसपुर गांव शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता अपर थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने की बैठक में एक दर्जन लाइसेंसधारी जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी शामिल हुए। अपर थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से सौहार्दपूर्ण मनाने की अपील की उन्होंने कहा कि मुहर्रम जुलूस के लिए सभी लाइसेंसधारी को को कहा गया कि जल्द से जल्द लाइसेंस के लिए आवेदन जमा कर दें। स्पष्ट कहा कि साथ ही उन्होंने कहा कि मुहर्रम जुलूस के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध है। किसी भी प्रकार प्रकार की आपत्तिजनक नारेबाजी, विशेषकर किसी भी धर्म या देश के खिलाफ, सख्त रूप से वर्जित रहेगी। पुलिस प्रशाशन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। जगह जगह पुलिस बल की तैनाती के साथ साथ सीसीटीवी कैमरा से भी निगरानी रखी जाएगी। बैठक में एसआई मुकेश कुमार, एस आई जमादार हुसैन, पूर्व मुखिया बदूद खान, अनुमंडल शांति समिति सदस्य मो0 वसीम अंसारी,राजद नेता पप्पु कुमार सहित आसपास के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
