बेलागंज।आगामी दीपावली और छठ पर्व को लेकर चाकंद थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता, पूजा समिति के सदस्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अपर थानाध्यक्ष अनिवेश कुमार की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक में अधिकारी ने दीपावली एवं छठ व्रत शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। अपर थानाध्यक्ष अनिवेश कुमार ने कहा कि बेलागंज पूजा के दौरान उपद्रव एवं अराजकता फैलाने वाले लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर रखेगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की मदद की अपील की। जिसपर उपस्थित लोगों सर्वसम्मति से सहमति जताया। बैठक में एसआई ऋषि कुमार, पूर्व जिला पार्षद नागेन्द्र सिंह, युवा छात्र नेता नितिन कुमार सिंह, मो हफीज, राजद नेता प्रदीप कुमार सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।