Saturday, October 25, 2025
HomeBiharशेरघाटी में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

शेरघाटी में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

शेरघाटी।आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर शेरघाटी थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष अजित कुमार ने की। बैठक में मुहर्रम अखाड़ों के अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी शामिल हुए।

थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुहर्रम जुलूस के लिए सभी अखाड़ा समिति जल्द से जल्द लाइसेंस बनवाएं। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक नारेबाजी, विशेषकर किसी धर्म या देश के खिलाफ, सख्त रूप से वर्जित रहेगी। अन्य देशों के झंडे फहराने पर भी रोक लगाई गई है।

पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। बैठक में बीडीओ स्नेहिल आनंद, सीओ ऊषा कुमारी, समाजसेवी आबीद ईमाम, वासिम अकरम, शाकिल अहमद, अरविंद सिंह, गुगन सिंह, मुहम्मद शमीम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Most Popular

error: Content is protected !!