गयाजी। हिन्दी दैनिक हिन्दुस्तान के वरीय पत्रकार सुजीत कुमार के 73 वर्षीय पिता का निधन बुधवार को हो गया। अपने जमाने के मशहुर फूटबॉलर व वर्तमान में डीड राइटर रहे श्यामदेव प्रसाद कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थें। हलांकि बुधवार की सुबह वह बिल्कुल ठीक थें। अचानक तबीयत बिगड़ी और उनका निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही पत्रकार जगत में लोगों ने शोक जताया और उनकी आत्मा की शांति की कामना की। जहानाबाद के खत्री टोना थाना रोड के रहने वाले श्यामदेव प्रसाद अपने पिछे दो पुत्र सुजीत कुमार व अजीत कुमार के साथ एक पुत्री रेशमी देवी व नाती, पोता सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये। उनका अंतिम संस्कार जहानाबाद के गौरी घाट पर किया गया।
