वजीरगंज। पेयजल की शुद्धता जांच एवं जागरूकता के लिये वजीरगंज के केनारचट्टी में गुरूवार को पीएचईडी जेई राजीव रंजन पांडेय ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। जेई ने बताया कि यहां के विभिन्न स्थानों के पेयजल स्रोतों से पानी मंगवाया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। यहां के नलजल से सप्लाई होने वाला पानी पीने योग्य है। ग्रामीण महिला पुरूषों को संबोधित करते हुए जेई ने कहा कि पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराना विभाग का काम है, लेकिन उसकी बर्बादी को रोकना उपभोक्ताओं का काम है। अगर आपका नल टूट गया है तो अविलम्ब उसे ठीक करायें, पानी को खुला न छोड़ें, उपयोग के बाद नल को अच्छी तरह से बंद कर दें। क्षेत्र में कहीं अगर लिकेज हो तो तुरंत इसकी सूचना विभाग को या पंप संचालक को दें। जिससे पेयजल की बर्बादी नहीं होगी और समय रहते उसे ठीक कराया जा सकेगा। इस दरम्यान लगभग आधा दर्जन स्थानों के पेयजल जांच की गई।