Saturday, October 25, 2025
HomeBiharपितृपक्ष मेला सेवा शिविर का समापन, डॉ. मनीष पंकज मिश्रा का अभिनंदन

पितृपक्ष मेला सेवा शिविर का समापन, डॉ. मनीष पंकज मिश्रा का अभिनंदन

गयाजी।पितृपक्ष मेला 2025 के अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा के नेतृत्व में 15 दिनों तक लगातार नि:शुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में देश-विदेश से आए हजारों पिंडानियों के लिए सुबह से लेकर रात तक चाय-बिस्किट, शुद्ध पेयजल एवं रात्रि में विभिन्न प्रकार के व्यंजन प्रसाद के रूप में उपलब्ध कराए गए। साथ ही शिविर परिसर में टेंट की व्यवस्था की गई, जिसमें तीर्थयात्रियों ने विश्राम कर संतोष अनुभव किया।आज अमावस्या तिथि को इस सेवा शिविर का विधिवत समापन किया गया। समापन अवसर पर उपस्थित भाजपा नेताओं एवं मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारियों ने डॉ. मिश्रा के सेवा-भाव की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने 15 दिनों तक जिस समर्पण और श्रद्धा के साथ नि:स्वार्थ सेवा प्रदान की है, वह वास्तव में साधुवाद के योग्य है। इस अवसर पर उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर अभिनंदन किया गया और भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।
डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि पितृपक्ष मेला में “अतिथि देवो भवः” की परंपरा का निर्वहन करने का अवसर मिला। सेवा करना ही मेरे जीवन का परम उद्देश्य है। तीर्थयात्रियों की सेवा करते हुए मुझे आत्मिक आनंद और संतोष की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि वे भगवान विष्णु से यही प्रार्थना करते हैं कि भविष्य में भी उन्हें बार-बार जनता की सेवा का अवसर प्राप्त हो।डॉ. मिश्रा ने यह भी कहा कि केवल पितर पक्ष मेला में ही नहीं ही न बल्कि वे कई स्थानों पर इसी प्रकार सेवा शिविर का आयोजन करते रहे हैं और आगे भी समाज की सेवा में समर्पित रहेंगे। पितृपक्ष मेला  सफलता के लिए जिला प्रशासन सहित पितृपक्ष मेला में लगे लोगों को को धन्यवाद देते हैं इस बार पिंडानियों की संख्या बहुत काफी संख्या में रहा सभी लोग अतिथि देवो भव की तरह सेवा सत्कार किया गया सभी पिंडारियों ने भी हम सबों के प्रति आभार प्रकट किया है इसके लिए जिला प्रशासन सहित सभी को कोटि-कोटि बधाई

Most Popular

error: Content is protected !!