Tuesday, October 21, 2025
HomeBiharPK ने डोमिसाइल नीति लागू करने पर नीतीश सरकार की मंशा पर...

PK ने डोमिसाइल नीति लागू करने पर नीतीश सरकार की मंशा पर उठाए सवाल, बोले – सरकार चाहे जो अब जो नीति लागू कर ले जनता भ्रम में आने वाली नहीं है, लोगों ने तय कर लिया है कि लालू-नीतीश को अब हटाना है*

प्रशांत ने तेजस्वी के वोटर लिस्ट प्रकरण पर कसा तंज – जनता को तेजस्वी के नाम कटने या न कटने से कोई लेना-देना नहीं है, जनता को ये जानना है कि पलायन और बेरोजगारी कब खत्म होगी*

कैमूर।जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में आज कैमूर के चैनपुर में बिहार बदलाव जनसभा करने पहुंचे। किसान इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा के बाद उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब देने के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने को लेकर हमला बोला। साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पास दो-दो वोटर आईडी कार्ड मिलने पर भी तंज किया।

प्रशांत किशोर ने डोमिसाइल लागू होने पर कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है, जनता की जीत है। 20 साल में इन्होंने कुछ नहीं किया, डोमिसाइल के लिए लड़के संघर्ष कर रहे थे। अब नीतीश सरकार ने देख लिया है कि जनता ने उन्हें हटाने का मन बना लिया है, इसलिए पेंशन बढ़ा रहे हैं, डोमिसाइल लागू कर रहे हैं। अब बिहार में डोमिसाइल लागू करने से या बुजुर्गों का पेंशन 500 रुपया बढ़ाने से जनता भ्रम में आने वाली नहीं है। जनता ने तय कर लिया है और इस बार लालू-नीतीश का हटना निश्चित है।

उन्होंने कहा कि अभी सैकड़ों काम होने वाले हैं। बिहार से गरीबी खत्म करनी है, बेरोजगारी और पलायन दूर करना है। जब तक यह नहीं होगा, हमलोग रुकने वाले नहीं हैं।

प्रशांत किशोर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि तेजस्वी यादव कह रहे थे कि उनके पास एक भी वोटर आईडी कार्ड नहीं है। उनका नाम कट गया है। अब चुनाव आयोग बता रहा है कि उनके पास दो-दो वोटर आईडी कार्ड है। लेकिन यह मामला तेजस्वी यादव और चुनाव आयोग के बीच का है। वो लोग अपना समझेंगे। जनता को इससे कोई लेना देना नहीं है।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता तो यह जानना चाहती है कि हमारे बच्चों की अच्छी पढ़ाई कब होगी। बिहार के बच्चों का पलायन कब रुकेगा।

*कैमूर में प्रशांत किशोर ने किया लालू, नीतीश और मोदी पर हमला, बोले- इस बार नेताओं का चेहरा देखकर वोट मत दीजिए, इस बार अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट करिए*

इससे पहले प्रशांत किशोर ने कैमूर की जनता से अपील की कि इस बार उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। चाहे लालू हों, नीतीश हों या मोदी हों, इस बार नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें। इस बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। इस बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें।

उन्होंने कहा कि इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी। छठ के बाद चैनपुर के या मोहनिया के या कैमूर के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। बिहार भर के ऐसे 50 लाख युवाओं को वापस बुलाकर उन्हें यहीं 10-12 हजार रुपये का रोजगार दे दिया जाएगा।

प्रशांत किशोर ने साथ ही जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान किया कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके।

Most Popular

error: Content is protected !!